मेरी mentor गायत्री है ! मुझे उनके साथ बात करना और time बिताना बहुत अच्छा लगता है | मैं अपनी सारी बातें उनसे share करती हूँ और गायत्री सब सुनती है | वो तो मेरी मजाकिया हरकतों को भी झेल लेती है!
ज़िन्दगी में कभी कभी मैं बहुत ज्यादा अकेला feel करती हूँ और किसी को बता भी नहीं पाती | कभी-कभी बहुत सारी कठिनाईयां आ जाती है जिसका मैं सामना नहीं कर पाती या मेरे किसी दोस्त की परेशानी मुझे परेशानी दे रही होती है या फिर पढ़ाई में कुछ problem होती है | मैं हमेशा चाहती थी के ऐसा कोई इंसान हो जिसको मैं बिना घबराये ये सब बता सकूँ | अब गायत्री मेरी mentor है तो उनसे बात करके feelings share कर सकती हूँ और कई बातों का solution भी निकाल सकती हूँ |
इन सब चीज़ों के अलावा गायत्री और मैं बहुत कुछ साथ में भी कर सकते है और आगे चल कर करेंगे | मैं गायत्री से नए-नए पकवान और English सीखना चाहती हूँ | मैं चाहती हूँ के गायत्री dance सीखे और मुझे भी सिखाये | और हम कई दिन साथ में गाना भी गायें !
मैं चाहती हूँ के गायत्री जैसी है हमेशा वैसी ही रहे, कभी न बदले | हमेशा मेरी एक दोस्त की तरह रहे | कभी-कभी मुझ पर गुस्सा भी हो तो मुझे अच्छा लगेगा ! I love you गायत्री !
Comments