top of page
  • Writer's pictureAagaaz Theatre

जैसे best friend, वैसे ही Mentor! By Aslam

Hi! नाम तो सुने ही होंगे आपने, असलम और ध्रुव | हम आगाज़ में सबसे ज्यादा मस्ती करने वाले Mentor और Mentee है ! में पहली बार ध्रुव से वहाँ मिला जहां मैं बचपन से पढ़ते आ रहा था, निजामुद्दीन के MCD स्कूल में | मुझे तब बहुत nervous feel हो रहा था क्योंकि मैंने कभी भी किसी Mentor के साथ काम नहीं किया था |

लगभग एक साल से हम बहुत बार मिले है और बहुत सारा सा काम भी किया है | ध्रुव पहले बहुत शांत रहते थे और ध्रुव के साथ मैं इतना friendly नहीं हो पा रहा था | पर धीरे-धीरे जैसी ही मेरी पढ़ाई पर काम चालू होने लगा वैसे हम बहुत friendly होते चले गए और अब हम बहुत ही अच्छे दोस्त है |

कई बार हम घूमने भी निकल जाते है, कभी हुमांयू का मकबरा तो कभी निजामुद्दीन का छतरी वाला park और कभी कभी हम C-5 में भी मिल लेते है (पहले B-5 यानि अनहद के office में मिलते थे) | ध्रुव ने मुझे मेरी आदतों पर काफी ध्यान देना सिखाया है, एक दर्पण या आईना जैसे | मैंने और ध्रुव ने एक दूसरे के साथ बहुत कुछ share किया है |

मैं आपको दो दिन की बात बताता हूँ | एक तो मेरा best दिन था | उस दिन मैंने और ध्रुव ने साथ में पेंटिंग करी थी | ध्रुव ने इतनी अच्छी पेंटिंग बनायीं थी के मैं तो shock हो गया था ! और एक और दिन मैंने ध्रुव को छतरी वाला park में अपना dance और stunts दिखाए | उस दिन जब ध्रुव वापस जा रहे थे तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि मुझे best friends वाली feeling आ रही थी |

ध्रुव ने मेरे साथ बहुत सारे magic tricks भी share किये है | मुझे ध्रुव ने Maths tricks भी सिखाई है | अब हमने English पर काम करना शुरू कर दिया है, मैं अभी vowels और consonants अच्छे से सिख रहा हूँ |

जैसे best friend, वैसे ही Mentor !

1 view0 comments

Recent Posts

See All

Aagaaz’s Team Grows ~ Sanyukta

Aagaaz was imagined as a space for its members to grow as professional theatre practitioners. We took a big leap towards both these goals in August 2018. Our core group members will be joining us ever

MLA Fundraiser ~ Sanyukta

On the 18th of May this year, Maynard Leigh Associates India‘s office was crazier than usual. They had all brought out clothes, books and other goodies from their homes for a garage sale. They decided

bottom of page